महान शख्सियत रामेश्वर प्रसाद बडोनी सुपुर्दे खाक
बता दें कि उत्तराखंड आंदोलन में उनकी भूमिका रही । पिथौरागढ के नारायण आश्रम से पैदल यात्रा कर उन्होने एक पहचान दी थी । लेकिन पेंशन लेने चिन्हित होने से मना किया। कई बार गांव के प्रधान भी चुने गए ।गाँधीवादी बडोनी सुरकुंडा टाइम्स के संपादक भी रहे ।आज देवप्रयाग के भागीरथी के तट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ।
इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक बडोनी, रिटायर्ड सूबेदार मेजर मकान सिंह चौहान, डाक्टर नरेंद्र रतूडी, इंजीनियर जी डी रतूडी, डाक्टर पृभाकर जोशी ,पत्रकार इंद्र भूषण बडोनी , डाक्टर जे,पी उनियाल, सहित कई ग्राम प्रधान, जिलाध्यक्ष कांग्रेस टिहरी देवप्रयाग और अनेक गणमान्य लोग शामिल थे ।