मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव,साइबर,महिला अपराधों को लेकर टिहरी पुलिस ने किया छात्र-छात्राओं को जागरूक
नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल, श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा नशे के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के अंतर्गत टिहरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों से युवाओं को दूर रखने तथा वर्तमान में बढ़ रहे साइबर, महिला संबंधी अपराधों पर जनता को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस को जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के दिशा-निर्देश पारित किए गए थे।
थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा श्री संजय मिश्रा (थानाध्यक्ष) व थाना थत्यूड पुलिस श्री मनीष नेगी (थानाध्यक्ष) के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत क्रमशः राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, देवप्रयाग व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, थत्यूड द्वारा ग्राम सुकटियाना ब्रह्मसारी में आयोजित N.S.S शिविर में 3 मार्च को जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जन-जागरूकता कार्यक्रम में टिहरी पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम,मादक पदार्थो, यातायात नियमों, मानव तस्करी, महिला संबंधी, घरेलू हिंसा, पोक्सो अधिनियम आदि अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
उक्त जन-जागरूकता कार्यक्रम से लगभग 120 छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के अध्यापक गण लाभान्वित हुए।