Ad Image

छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न रोजगारपरक प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी ध्यान देना चाहिए -किशोर उपाध्याय

छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न रोजगारपरक प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी ध्यान देना चाहिए -किशोर उपाध्याय
Please click to share News

स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया

नई टिहरी। स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल टिहरी के राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न रोजगारपरक व प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी ध्यान देना चाहिए।

उपाध्याय ने छात्रों को शिक्षा की गुणवत्ता एवं वर्तमान में उसकी प्रासंगिकता, देश एवं प्रदेश के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं रोजगार परक शिक्षा एवं दुर्गम क्षेत्रों के छात्रों के बौद्धिक विकास एवं सुविधाओं आदि पर स्वयं सेवियों का ध्यान आकृष्ट किया।

आज मंगलवार को स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल टिहरी के राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० एल० आर डंगवाल और कार्यक्रम अधिकारी डॉ० यू एस नेगी आदि के निर्देशन में स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की गयी। 

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर की प्रगति आख्या अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत की गयी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिसर के कार्यकारी निदेशक प्रो० डी०के० शर्मा द्वारा समापन की घोषणा की गयी। प्रो० शर्मा ने छात्रों के बौद्धिक विकास, नैतिकता, समाज के प्रति उत्तरदायित्वों का निर्वहन एवं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 

विशेष शिविर में उत्कृष्ट कार्यों के लिए आयुष वर्मा, प्रो० एन अग्रवाल एवं शीतल रावत को पदक देकर परिसर निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही एकल नृत्य में प्रिया डबराल, शीतल रावत, योगिता, सलोनी समेत सभी समूहों स्वयं सेवियों के प्रमुखों एवं उनकी टीम को विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर प्रो० एन0अग्रवाल विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान, डॉ रवीन्द्र सिंह, अनिल बधानी, डॉ मित्रेश भट्ट, अजय कठैत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवजीत कुडियाल, सोहन वीर सजवाण, अक्षत बिल्जवान अंकित सजवान, अंकित बहुगुणा समाजसेवी जगदम्बा प्रसाद ममगाई, श्री रवीन्द्र सिंह नेगी, मानवेन्द्र सिंह मनाई, सावित्री भट्ट आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories