गंगा नदी में डूबे युवक के शव को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद
ऋषिकेश। साईं घाट लक्ष्मण झूला पुल के पास गंगा नदी में डूबे युवक के शव को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने बरामद किया है। दिनांक 26 अप्रैल 2022 को चौकी ढालवाला से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि साईं घाट लक्ष्मणझूला के पास में एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची व सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया गया।
एसडीआरएफ टीम के डीप डीप डाइवर मातबर सिंह व डीप डाइवर रमेश भट्ट द्वारा पानी के लगभग 25 फीट गहराई में जाकर सर्चिंग की गई, सर्चिंग के दौरान उक्त युवक का शव पत्थरों के बीच में फंसा हुआ था। SDRF टीम के डीप डाइवर द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उक्त शव को पत्थरों के बीच से बाहर निकाला गया व उसके उपरांत शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक की पहचान अंकुश पुत्र श्री सुभाष चंद्र निवासी D8/75 अमीर कॉलोनी ईस्ट गोकेलपुर दिल्ली के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से , मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर, आरक्षी ओमप्रकाश कुकरेती, मातबर सिंह, रविंद्र सिंह, रमेश भट्ट, नरेन्द्र सिंह व उपनल चालक सूरज शामिल रहें।