0 से 2 साल तक के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कल सोमवार से

नई टिहरी। सोमवार 4 अप्रैल से 8 अप्रैल 2022 तक विभिन्न विकास खंडों में “सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान” के तहत 0 से 2 साल तक के टीकाकरण से छूटे बच्चों का तृतीय चरण का टीकाकरण किया जाएगा जो एक सप्ताह तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि जनपद में 0 से 2 साल के टीकाकरण से छूटे 29 बच्चों एवं 01 गर्भवती महिला को अभियान के तहत तृती चरण में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी को आच्छादित कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर को सेशन साइट पर सभी व्यवस्था करने को कहा गया है। ए एन एम को भी सभी सावधानियां बरतने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल 2022 को सेशन साइट प्रतापनगर ब्लॉक के किमखेत बीजा बागी तथा खोलगढ़ वल्ला में, 5 अप्रैल को भिलंगना ब्लॉक के पिंसवाड़ में, 7 अप्रैल को चंबा ब्लॉक के गुनोगी में एवं भिलंगना ब्लॉक के ढुंग में तथा 8 अप्रैल को भिलंगना ब्लॉक के करखेड़ी में टीकाकरण किया जाएगा।