पीएम ने गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रतिभाग कर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवाद
नई टिहरी। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज शिमला में ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन‘‘ में प्रतिभाग कर भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से देश के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीधा संवाद किया गया। इस दौरान मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को धनराशि रूपये 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किश्त हस्तान्तरित की गई।
मा. प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम से जुड़ने हेतु जिला मुख्यालय पर बहुउद्देशीय भवन नई टिहरी में ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा कर मा. प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम स्थल के समीप विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल स्थापित कर लोगों जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के देश के प्रति जो विजन हैं, उनको साकार करने एवं उनकी भावनाओं की रक्षा करने में जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी तंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री जी के सपनों एवं भावनाओं की रक्षा करने को कहा।
कार्यक्रम में केन्द्र पोषित योजनाओं के 20-20 लाभान्वित लाभार्थी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के 32 लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये, जिनमें खुशीराम डबराल, विजय जड़धारी, सतीश उनियाल, मंगला थपलियाल, अब्दुला सलाम, प्रतिभा, सचिन गुप्ता, गीता देवी, हरीश भारती, सायरा बानौ, लक्ष्मी देवी, दीप्ति शर्मा, राधिका देवी, सुनीता देवी, धर्म सिंह गुनसोला, आरती, देवेन्द्र चौहान, रानी आदि शामिल थे।