कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कांवड़ यात्रा की बैठक में दिए अहम निर्देश
नई टिहरी। मंत्री वन त.शि., भाषा, निर्वाचन उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में आज गंगा रिजॉर्ट मुनिकीरेती में कावड़ यात्रा की बैठक आयोजित की गई। मा. मंत्री ने कहा कि गत वर्षो की अपेक्षा इस बार कावड़ यात्रियों के अधिक संख्या में पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कावड़ यात्रा रूट से संबंधित समस्त जनपदों को आपस में कॉर्डिनेट कर समुचित व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि रुट डाइवर्ट वाले स्थानों पर साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि कांवड़ियों को कोई असुविधा ना हो।
उन्होंने कावड़ यात्रा के तहत बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, पार्किंग, शांति सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये स्नान घाटों में चेन लगाने तथा कावड़ यात्रा रूटों के होटलों में प्याऊ की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने कावड़ यात्रा के तहत जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों को बैरिकेटिंग, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को लेकर बजट डिमांड के प्रस्ताव कल सायं तक उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी हरिद्धार विनय शंकर पाण्डेय, पौड़ी विजय कुमार जोगदडें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर, एसपी देहरादून देहात कमलेश उपाध्याय, सीएमओ टिहरी संजय जैन, हरिद्धार खरेन्द्र सिंह, डीएफओ नरेन्द्रनगर राजीव धीमान, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, साहसिक खेल अधिकारी टिहरी गढ़वाल खुशाल सिंह नेगी, ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती तनवीर सिह मारवाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।