Ad Image

तहसील दिवस में 55 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का निपटारा

तहसील दिवस में 55 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का निपटारा
Please click to share News

नई टिहरी/थौलधार। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवाल के दिशा-निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में थौलधार ब्लाक मुख्यालय कण्डीसौड में तहसील दिवस आयोजित किया गया।तहसील दिवस में 55 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 
मुख्य विकास अधिकारी ने शेष शिकायती प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। साथ ही गंभीर शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें समाज कल्याण, जल संस्थान, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, वन, पीएमजीएसवाई, चिकित्सा, बाल विकास, कृषि, सिंचाई, विद्युत विभाग आदि विभागों से संबंधित रही।
तहसील दिवस में प्रधान गैर नगुण रोशनी पडियार ने रा.आदर्श प्रा.विद्यालय गैर (नगुण) का जीर्ण शीर्ण भवन का नव निर्माण कराने को कहा, प्रकरण को मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर व्यक्तिगत ध्यान देते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर, कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। नविता डोभाल निवासी कण्डीसौड छाम ने टिहरी बांध से प्रभावित छाम बाजार स्थित अपनी दुकान की क्षतिपूर्ति के बदले व्यवसायिक भूखण्ड आंवटन करने का अनुरोध किया गया, प्रकरण को अधि.अभि. पुनर्वास को प्रेषित कर समस्या के निस्तारण की समयबद्धता से संबंधित को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन विकास खण्ड थौलधार लाखीराम उनियाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण
क्षेत्रों में न मिलने की शिकायत की गई, इस संबंध में बीडीओ थौलधार को नियमानुसार कार्यवाही कर प्रार्थी को अवगत कराने के निर्देश दिए गये। समस्त ग्रामवासी एवं व्यापारी कण्डीसौड़ द्वारा शिकायत की गई कि कण्डीसौड बाज़ार के पास पनियार खाले नामे तोक पर डीजीबीआर के द्वारा मिट्टी भरान एवं नाला बनाया गया, जिस पर उनके द्वारा कांक्रीट आर सी सी बनाने के मांग की गई, जिसे बीआरओ और एनएच को निर्देशित किया गया कि पूर्व में की गयी कार्यवाही एवं वर्तमान प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही नायब तहसीलदार कंडीसौड़ को विशेष प्राधिकरण हेतु प्रस्ताव भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। समस्त क्षेत्रवासी कण्डीसौड द्वारा कण्डीसौड पेयजल योजना पर काफी समय से खराब एवं बंध पड़े टैंक को ठीक कराने की मांग की गई, प्रकरण को अधि.अभि, जल संस्थान को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन विकास खण्ड थौलधार लाखीराम उनियाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत ए.बी.सी.आई. इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. द्वारा ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त किये गए मोटर मार्ग, साइड वॉल पैराफिट,नालिया को ठीक करवाने की मांग की गई, प्रकरण को एसडीएम कंडीसौड़, अधि.अभि. पीएमजीएसवाई और ग्रीफ को प्रेषित कर समिति गठित कर स्थलीय निरीक्षण कर अद्यतन प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। क्षतिग्रस्त उनियाल गांव-नागराजधार सड़क के संबंध में अधि.अभि. पीएमजीएसवाई टिहरी को 15 दिन के अंदर समस्या का निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए। मंडल अध्यक्ष भाजपा रामचंद्र खंडूरी ने उनियाल गांव से चिन्यालीसौड़ तथा उनियाल गांव से कण्डी सौड़ तक पुनर्वास की स्कूल बस सेवा का पुनः आवागमन की मांग की गयी। कनिष्ठ उप प्रमुख थौलधार ने जसपुर चक चक मटियाली में उद्योग विभाग की बंजर भूमि पर अस्पताल निर्माण करने की मांग की गयी, जिस पर आयुर्वेदिक विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
इससे पूर्व हरेला महोत्सव के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, ब्लॉक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट, डीडीओ सुनील कुमार,
एसडीएम अपूर्वा सिंह तथा सीएमओ डॉ. संजय जैन द्वारा विभिन्न फलदार पौधे रोपित किये गए।
इस अवसर पर डीएफओ वी.के. सिंह, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, डीएचओ प्रमोद कुमार, उप तहसीलदार कृष्ण सिंह महंत, एडीआईओ भजनी भंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीपीओ बबीता शाह, अधि.अभि. जल संस्थान सतीश नोटियाल, लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय ग्रामवासी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories