टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय तथा डीएम डॉ गहरवार ने सुमन जी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय तथा डीएम डॉ गहरवार ने सुमन जी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
Please click to share News

नई टिहरी।। अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 78वीं पुण्य तिथि पर आज जिला कारागार, नई टिहरी समेत जनपद भर में ‘सुमन दिवस’ मनाया गया।

सुमन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते विधायक किशोर उपाध्याय ,डीएम डॉ सौरभ गहरवार

‘सुमन दिवस’ पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, अध्यक्ष नगर पालिका टिहरी सीमा कृषाली, अपर जिला अधिकारी रामजी शरण शर्मा, एएसपी राजन सिंह,

अधीक्षक जिला कारागर अनुराग मालिक, शहीद के परिजनों सहित अन्य गणमान्य अथितियों, अधिकारियों, प्रेस प्रतिनिधियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर स्थानीय विधायक व जिलाधिकारी द्वारा सुमन जी के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वृक्षारोपण के दौरान रोपित पौधों की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की गई।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि शहीद श्रीदेव सुमन जी का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। आम नागरिकों पर हो रही जातियों के विरोध में उनके द्वारा 84 दिन तक आमरण अनशन किया। उनके द्वारा सामाजिक, राजनैतिक और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य किए।

जिलाधिकारी ने शहीद श्रीदेव सुमन जी को नमन करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन जी की जीवनी से हमें सीख मिलती है कि यदि प्रबल इच्छाशक्ति हो तो किसी भी काम को किया जा सकता है। जिला कारागार में कैदियों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की प्रर्दशनी के संबंध में उन्होंने कहा कि कैदियों द्वारा बहुत ही उम्दा कार्य किया गया है। 

इस मौके पर सभी गणमान्य द्वारा इन उत्पादों को खरीद कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। कहा कि इन उत्पादों को सही से मार्केट उपलब्ध हो सके, इसके लिए कयास्क की स्थापना करेंगे।

वृक्षारोपण करते डीएम सौरभ व विधायक किशोर उपाध्याय

इस मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।

इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को जेल परिसर में भ्रमण के दौरान बंदियो द्वारा निर्मित रिंगाल से बने उत्पादों आदि से रूबरू कराया गया।

इस अवसर पर गणमान्य प्रमोद उनियाल, शहीद के परिजन अनिल बडोनी एवं अन्य, एसडीएम अपूर्वा सिंह, रेंजर ऑफिसर वन प्रभाग आशीष डिमरी, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल, एडीओ सूचना भजनी भंडारी सहित मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी, कारागार कर्मी, स्कूली छात्र-छात्रा आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories