डीएम ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण
नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जनपद के तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत कुमाल्टा में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवरूद्ध हुए मार्गों को तत्काल खोलने की कार्यवाही करें तथा मार्ग खोले जाने तक लोगों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जहां पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति बाधित हुई है, उन क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था जल्द सुचारू करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपदा संभावित संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर ले जाने तथा उनके लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा, अधि.अभि. जल संस्थान सतीश नौटियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।