उत्तराखंडविविध न्यूज़

गोवंश संरक्षण पर बैठक, गौशाला निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली, 25 अक्टूबर 2024। उत्तराखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय निराश्रित गोवंश समिति की बैठक की। बैठक में जिले में संचालित, निर्माणाधीन और प्रस्तावित गौशालाओं की प्रगति, गौवंश की ईयर टेगिंग और रेडियम बेल्ट लगाने की स्थिति की समीक्षा की गई।

अंथवाल ने सभी नगर निकायों और जिला पंचायत को गौशाला निर्माण में तेजी लाने और सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश को रेडियम बेल्ट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरकार पशुओं को छोड़ने वालों पर जुर्माना और सजा का प्रावधान करने जा रही है।

बैठक में बताया गया कि ज्योर्तिमठ, गोपेश्वर और गौचर में गौशालाओं का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि पीपलकोटी और पोखरी में कार्य जारी है। कर्णप्रयाग में टेंडर की प्रक्रिया चल रही है और थराली का प्रस्ताव शहरी विकास विभाग को भेजा गया है।

मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि गौवंश को रेडियम बेल्ट लगाने का काम प्राथमिकता से पूरा किया जाए। बैठक में वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी पुनीत भट्ट ने जानकारी दी कि जिले में तीन गौ सदनों के लिए 23.13 लाख रुपये अनुदान जारी किया गया है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक आनंद सिंह और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी असीम देव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!