अंचल टिहरी, संच प्रतापनगर एकल अभियान के रक्षा सूत्र कार्यक्रम में एकल अभियान की बहिनों द्वारा पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
नई टिहरी। आज संभाग उत्तराखंड,भाग गढवाल,अंचल टिहरी, संच प्रतापनगर एकल अभियान के रक्षा सूत्र कार्यक्रम में एकल अभियान की बहिनों द्वारा पुलिस चौकी डोबरा चांठी में प्रभारी श्री कुलदीप ,पुलिसकर्मी पुलम सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी एवं सहयोगी स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की तथा पुलिसकर्मी भाईयों ने बहिनों की रक्षा एवं देश सेवा की रक्षा का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम में अंचल टिहरी संच प्रतापनगर की संच प्रमुख संगीता भण्डारी,अंचल टिहरी ग्राम स्वराज योजना प्रमुख पूजा गुसांईं सहित राजेंद्र बिष्ट आचार्या उर्मिला, अंम्बिका, सीमा,पुष्पा आदि उपस्थित रहे ।
Skip to content
