एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ने किया कूनाउँ के पास गंगा नदी से एक महिला का शव बरामद

एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ने किया कूनाउँ के पास गंगा नदी से एक महिला का शव बरामद
Please click to share News

नई टिहरी । एस डी आर एफ टीम गंगा नदी में डूबे ब्यक्तियों का लगातार सर्च कर रही है। आज एस डी आर एफ ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण द्वारा एक एक टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में सर्चिंग हेतु भेजी गई ।

सर्चिंग के दौरान कूनाउँ गांव के पास नदी में एक महिला का शव दिखाई दिया जो एक सप्ताह पुराना प्रतीत होता है। टीम द्वारा शव को नदी से निकालकर लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपर्द किया गया । शिनाख्त के लिए पूर्व में डूबे ब्यक्तियों के परिजनों व सभी संबंधित थानो को सूचित कर दिया गया है। बहराल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में भेज दिया है।
एस डी आर एफ टीम में उन निरीक्षक सचिन रावत, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, अनिल कोठियाल, सुमित तोमर, डबास आदि मौजूद हैं। टीम द्वारा भीमगोडा बैराज तक सर्च किया जा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories