Ad Image

उत्तराखंड की पहली अग्निवीर भर्ती रैली कोटद्वार में शुरू

उत्तराखंड की पहली अग्निवीर भर्ती रैली कोटद्वार में शुरू
Please click to share News

एआरओ लैंसडाउन के तहत उत्तराखंड के 7 जनपदों के लिए सेना भर्ती रैली शुरू

कोटद्वार। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के अंतर्गत उत्तराखंड के सात जिलों के लिए सेना भर्ती रैली 19 अगस्त 2022 को वीसी गब्बर सिंह कैंप, कोटद्वार में शुरू हुई। एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत आने वाले जिलों में अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 63360 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। पहले दिन स्क्रीनिंग के लिए कुल 5853 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से कुल 4944 चमोली जिले की आठ तहसीलों – जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबागर और आदिबद्री – से आए थे। रैली का संचालन गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर और बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, रुड़की के प्रशासनिक सहयोग से किया जा रहा है। नागरिक प्रशासन ने अधिकतम संसाधन जुटाने में सहायता प्रदान की थी।

बारिश से होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। नागरिक प्रशासन द्वारा असेंबली एरिया और मार्शलिंग एरिया में 6000 उम्मीदवारों और 3000 उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए शेल्टर बनाए गए। इसके अलावा बारिश की स्थिति में रैली आयोजित करने के लिए अधिकतम उपाय किए गए हैं।

उम्मीदवारों को प्रेरित करने के लिए नागरिक प्रशासन और भारतीय सेना दोनों द्वारा शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत सरकार की अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए कई प्रेरणादायक बोर्ड लगाए गए हैं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories