विश्व फिजियोथेरेपी डे पर आयोजित परामर्श कैम्प में 25 लोगों ने लिया निशुल्क परामर्श
टिहरी गढ़वाल। विश्व फिजियोथेरेपी डे के अवसर पर बौराड़ी में गुरू कृपा फिजियोथैरेपी व रिहैबिलिटेशन सेंटर में डॉ नीति राजपाल द्वारा निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
श्री उपाध्याय ने विश्व फिजियोथेरेपी डे के अवसर पर बौराड़ी में गुरू कृपा फिजियोथैरेपी व रिहैबिलिटेशन सेंटर में निशुल्क परामर्श कैंप के आयोजन के लिए डॉ नीति राजपाल व परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के निःशुल्क परामर्श कैम्प समय समय पर लगते रहे तो निश्चित तौर पर गरीब व आम जन को इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर उदय सिंह रावत, ज्योति भट्ट, सभासद उर्मिला राणा, सतीश चमोली, देवेंद्र नौटियाल, गोपाल सिंह, रोशनी देवी आदि मौजूद रहे।
डॉ नीति राजपाल ने बताया कि आज आयोजित निःशुल्क परामर्श कैम्प में बादशाही थौल, नई टिहरी, मोलधार, सेक्टर 5 A, पिपली, ढुङ्गी धार बौराड़ी आदि जगहो से 25 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया।
उन्होंने बताया कि कैंप में जोड़ो का दर्द, घुटनों का दर्द ,गठिया बाई, हड्डियों का जाम होना, नस का दबना, साइटिका, गर्दन का दर्द, मांसपेशियों एवं नस सम्बन्धी समस्यायों से पीड़ित लोगों को जरूरी परामर्श दिया गया।
बता दें कि डॉ. नीति राजपाल पी.टी. बी.पी.टी. / एम.पी. टी. (स्पोर्ट्स) डायट कन्सलटेन्ट हैं। उनके द्वारा गुरु कृपा फिजियोथेरेपी व रिहैबिलिटेशन सेंटर सेक्टर 8D/435 (श्री विजय सिंह पंवार पूर्व विधायक निवास) बौराड़ी में अपना क्लीनिक खोला गया है। जहां सुबह 10 से डेढ़ बजे व शाम 4 से 7 बजे तक मरीजों को देखा जाता है।