Ad Image

‘गौरा देवी पहाड़ महा मैराथन’ का आयोजन 18 अक्टूबर से 

‘गौरा देवी पहाड़ महा मैराथन’ का आयोजन 18 अक्टूबर से 
Please click to share News

हरिद्वार। आगामी 18 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2022 तक 9 दिवसीय ‘गौरा देवी पहाड़ महा मैराथन’ का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व टीम ने 368 किमी0 की 5 दिवसीय मैराथन पूरी कर कीर्तिमान स्थापित किया था।

इस आशय की जानकारी देते हुए टीम लीडर संजीव कुमार सैनी ने बताया कि आगामी  18.10.2022 से दिनांक 26.10.2022 तक 9 दिवसीय मैराथन का आयोजन उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। यह मैराथन दल्लावाला हरिद्वार से प्रारम्भ होकर झूलाघाट भारत-नेपाल बार्डर पर राष्ट्रीय ध्वज आरोहित कर मैराथन का समापन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मैराथन का नाम गौरा देवी पहाड़ महा मैराथन रखा गया है। मैराथन टीम के 7 धावक व 4 सहयोगियों के साथ 9 दिनों में क्रमवार ऋषिकेश, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, थराली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, दान्या, रामेश्वर में पड़ाव डालेगी। 

उन्होंने बताया कि मैराथन के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण, स्वच्छता व जैविक कृषि हेतु जन सामान्य में जागरूकता के कार्यक्रमों का संचालन भी किया जायेगा।

इस मौके पर संरक्षक पवन भारतीय, तक्षशिला संस्थान के प्रबंधक आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा,

देवभूमि अबाल ग्रुप के संस्थापक

दिग्विजय, टीम लीडर संजीव कुमार सैनी, 

सदस्य अंकित कुमार ,अनुज कुमार,  अर्जुन सैनी , जितिन चौहान,श्रवण कुमार, मिंटू सैनी 

अंकित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories