स्वच्छता के लिए संयुक्त भारत अभियान का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 28 सितम्बर, 2022। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद में गांधी जयंती के पहले सप्ताह में ‘‘स्वच्छता के लिए संयुक्त भारत‘‘ अभियान आयोजित किया जा रहा है।
अभियान 26 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित किया जायेगा, जिसके तहत विभिन्न विभिन्न विभागों द्वारा घर-घर जाकर जैविक कचरे और प्लास्टिक कचरे के प्रभावी संग्रह, परिवहन, प्रसंस्करण और निपटान के साथ स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने वाली गतिविधियों आयोजित की जायेंगी। साथ ही भविष्य में ठोस कचरे के बारे में जागरूकता पैदा करने, जल निकायों के पास के क्षेत्रों को साफ रखना और उनके आसपास वृक्षारोपण करना, एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना, सुरक्षित निपटान के साथ-साथ विरासती कचरे के प्रबंधन को प्राथमिकता पर बल दिया जायेगा।