जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण बाजारों में गोष्ठियों, बैनरों, पौम्पलेटों के माध्यम से चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान
टिहरी गढ़वाल,23 सितम्बर, 2022। जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित करने को लेकर जन सहभागिता से जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी सोना सजवाण एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशन में आज जिला पंचायत के सम्मानित सदस्य गणों की सहभागिता के साथ जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के ग्रामीण बाजारों में गोष्ठियों, बैनरों, पौम्पलेटों एवं घोषणा पत्र के माध्यम से जन जागरूकता का अभियान चलाया गया।
वहीं 15 दिवसीय सिंगल यूज प्लास्टिक बैन जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला खेल कार्यालय टिहरी गढ़वाल के द्वारा श्री पूर्णानन्दर स्पोर्टस् स्टेडियम, मुनि की रेती ढालवाला में बृहस्पतिवार को ओपन बालक एवं बालिका क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया।