‘शिक्षक पर्व कार्यक्रम’ में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
टिहरी गढ़वाल। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय खाड़ी टिहरी गढ़वाल में शिक्षक पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नरेंद्र नगर श्री राजेंद्र भंडारी जी ने शिक्षकों की कार्य एवं दायित्व की चर्चा करते हुए आधुनिक समय में शिक्षकों के बदलते दायित्व की ओर ध्यान आकर्षित कराया ।उन्होंने शीघ्र ही महाविद्यालय की भूमि भवन संबंधित समस्या एवं पुस्तकें आदि आवश्यक सामग्रियों कि महाविद्यालय को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ए0 के0 सिंह ने महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे अध्यापन कार्यों के उनके महाविद्यालय के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते हुए उन्हें और अधिक बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। महाविद्यालय की वरिष्ठ अध्यापक डाँ0 निरंजना शर्मा तथा कार्यक्रम की संयोजक डॉ सीमा पांडे ने महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण की जीवनी और विचारधारा से छात्र /छात्राओं को परिचित कराया ।डॉ0 देशराज सिंह, डॉ आरती अरोड़ा , डॉ प्रियंका ने छात्र /छात्राओं को नई शिक्षा नीति एवं उनके व्यक्तित्व विकास संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर डॉ मीना, डॉ अनुराधा राणा ,डॉ बलवंत सिंह, विनोद राणा ,दीपक ,पंकज, आशीष हितेश ,संजना ,आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।