Ad Image

डाक विभाग द्वारा आयोजित “ढाई आखर” प्रतियोगिता का समापन

डाक विभाग द्वारा आयोजित “ढाई आखर” प्रतियोगिता का समापन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29अक्टूबर 2022। भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक अधीक्षक नई टिहरी के आदेशानुसार डाक निरीक्षक नरेन्द्र नगर के दिशा-निर्देश में गजा के निकटवर्ती विद्यालयों में ढाई आखर शीर्षक प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें 2047 के लिए भारत एक दृष्टिकोण ‘विषय पर अंतर्देशीय पत्र लेखन व स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

उप डाकघर गजा के डाकपाल अमर दीप चौहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 17 अक्टूबर से आज 29 अक्टूबर तक क्षेत्र के सात विदयालयों के कुल 712 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। सरस्वती शिशु मंदिर गजा में आज समापन किया गया।

इस अवसर पर उप डाकघर गजा के डाकपाल अमर दीप चौहान,डाकवितरक दीपक उनियाल, प्रधानाचार्य मनीष रावत, गीता रावत उपस्थित रहे, अंतर्देशीय पत्र लेखन में 512तथा स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता में 218 कुल 730 छात्र छात्राओं ने 18वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रतिभाग किया है ।

इस प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा, शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा, ओमकारानंद जूनियर हाईस्कूल गजा, शिशु विद्या मंदिर पोखरी, संकुल संसाधन चाका क्वीली, इंटर कालेज चाका क्वीली, सरस्वती शिशु मंदिर गजा के छात्र शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को राष्ट्र स्तरीय व राज्य स्तरीय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर चयनित किया जाना है । चयनित होने पर अलग-अलग स्तर पर पुरुस्कार दिया जाएगा ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories