माणा से यात्रियों से की पीएम ने अपील, स्थानीय उत्पाद जरूर खरीदें

माणा से यात्रियों से की पीएम ने अपील, स्थानीय उत्पाद जरूर खरीदें
Please click to share News

देश के अंतिम गांव माणा में पीएम की जनसभा

चमोली, 21 अक्टूबर 2022। अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ कई अन्य कारणों से भी अपनी अलग पहचान रखने वाले माणा गांव वालों की खुशी को उस समय चार चांद लग गए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे। 

प्रधानमंत्री ने सीमांत गांव माणा में कनेक्टिविटी परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। बदरीनाथ में उनका रात्रि प्रवास होगा। 

पीएम मोदी ने माणा गांव में सड़क और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। माणा गांव में आर्मी कैंपस के पास जनसभा आयोजित की गई जिसमें लगभग डेढ़ से दो हजार लोग मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय बदरी विशाल और बाबा केदार के जयकारे के साथ की। उन्होंने नाम न लेते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। 

पीएम ने कहा कि हमारे देश को गुलामी की जंजीरों ने ऐसा जकड़ रखा है कि कुछ लोगों को विकास के कार्यों पर सवाल उठाते हैं। पहले देश में अपनी संस्कृति को लेकर हीन भावना थी। लेकिन अब केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब काशी उज्जैन अयोध्या ऐसे श्रद्धा के केंद्र अपनी भव्यता को दर्शा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव महत्वपूर्ण है क्योंकि सीमा पर बसे लोग देश के सशक्त प्रहरी हैं। 

उन्होंने देवभूमि आने वाले सभी लोगों चाहे पर्यटक हों, यात्री हों या प्रवासी हों से अपने यात्रा बजट में 5 फीसदी खर्जा और जोड़ने की अपील की उन्होंने यात्रियों से अपील की। कहा कि आज मुझे सभी लोगों से खासतौर पर यात्रियों से वादा चाहिए कि जब भी आप कहीं भी यात्रा पर जाए वहां के उत्पाद जरूर खरीदें। अपनी यात्रा पर जितना पैसा खर्च करते हैं उसमें से पांच प्रतिशत खर्च भी अगर स्थानीय उत्पादों पर खर्च करेंगे तो ये स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम होगा। कहा कि स्थानीय उत्पाद खरीदने से आपको संतोष होगा।

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान वह कई बार हिमाचल का जिक्र करते रहे। पीएम ने कहा कि जब हिमाचल गया था, तो वहां कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि हमने ट्रेन नहीं देखी थी, लेकिन आप वंदे भारत ट्रेन ले आए। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो दिन मैं उत्तराखंड में भी देखना चाहते हूं। हिमाचल जैसे ही उत्तराखंड में विकास की गति तेजी से बढ़े।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ पहुंचे और बाबा केदार के दर्शन किए। मोदी यहां ढाई घंटे रहने के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचे। वहां दर्शन करने के बाद देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा को सम्बोधित किया। 

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का सबसे पहले स्वागत अभिनंदन किया। कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि आज हमें प्रधानमंत्री का सानिध्य मिल रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नए भारत निर्माण के सपने में उत्तराखंड का अपना पूरा सहयोग देगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से किस तरह का लगाव है यह सभी जानते हैं।

माणा में पीएम मोदी का स्वागत माणा गांव के भोटिया जनजाति की महिला व पुरुषों द्वारा पौणा नृत्य और झुमैलो नृत्य के साथ किया गया। माणा गांव में भोटिया जनजाति के करीब 150 परिवार निवास करते हैं। यह गांव अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ कई अन्य कारणों से भी अपनी अलग पहचान रखता है। 


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories