पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को नशा ना करने की दिलाई शपथ
टिहरी गढ़वाल 30 नवम्बर। थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा ओंकरानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज हिल बाईपास रोड तपोवन मे जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को नशा ना करने की शपथ दिलाई गई।
श्री नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत ओंकरानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज हिल बाईपास रोड तपोवन में मुनि की रेती पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती श्री रितेश शाह,यातायात निरीक्षक श्री सिद्धार्थ कुकरेती,चौकी प्रभारी तपोवन उ0नि0आशीष शर्मा , चौकी प्रभारी कैलाश गेट उ0नि0 सुनील पंत , उ0नि0 विद्यादत्त जोशी,म0उ0नि0 पिंकी तोमर द्वारा निम्न अपराधो के संबंध में जानकारी दी गई।
✅साइबर अपराध
✅नशे से होने वाले दुष्प्रभाव
✅ अपराध एवं उनसे रोकथाम ✅यातायात व्यवस्था, यातायात नियमों व उनसे संबंधित दण्ड,
✅नाबालिग द्वारा वाहन चलाने तथा उनके संरक्षक को भी सजा के प्रावधानों के सम्बन्ध मे जानकारी ✅महिला सम्बन्धी अपराध,
✅ उत्तराखंड पुलिस ऐप व गौरा शक्ति एप के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में करीब 270 छात्र-छात्रायें व शिक्षक एवं शिक्षिकाये मौजूद थे।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को नशा न करने के सम्बन्ध मे शपथ दिलायी गयी। तथा उत्तराखंड पुलिस ऐप के संबंध में जानकारी देते हुए उक्त ऐप को अपने अपने मोबाइल में डाउनलोड करने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम मे निदेशक डॉ0 विकास गेरोला व श्री प्रमोद उनियाल, डाॅ0 सन्तोष डबराल, डाॅ0 अपूर्व त्रिवेदी, श्री अनिल रणाकोटी, श्री कैलाश जोशी,श्री सनील रावत, शिवांगी भाटिया, दीक्षा बत्रा, दिशा ढींगरा, मुकेश रणाकोटि,इति गुप्ता, अभिषेक कालरा, आदि मौजूद रहे।