डाक विभाग ने आयोजित की लिखित परीक्षा
 
						टिहरी गढ़वाल, गजा 20 नवम्बर। भारतीय डाक विभाग द्वारा विधार्थियों में डाक टिकटों के माध्यम से जागरुकता बढाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा तथा डाक निरीक्षक नरेंद्र नगर श्री संदीप फर्स्वाण के दिशा-निर्देशन में दीनदयाल उपाध्याय स्पर्श योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति 2022 हेतु शिखर स्कालरस एकेडमी गजा में लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई।
जिसमें डाकटिकट संग्रहण में रुचि रखने वाले 16 विधार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमे कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के चयनित अभ्यर्थियों को 6000 रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी परिक्षा परिणाम की अग्रिम कार्यवाही चीफ पोस्टमास्टर मास्टर परिमंडल देहरादून उत्तराखंड द्वारा की जायेगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललित सेमवाल, डाक अधीक्षक धनीराम बिजलवाण, श्री चमियाल , उपडाकपाल अमरदीप चौहान तथा डाक वितरक दीपक उनियाल उपस्थित थे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			