Ad Image

एसडीआरएफ टीम ने राज्य स्थापना दिवस पर रेस्क्यू डेमोंसट्रेशन एवं उपकरण प्रदर्शनी लगाई

एसडीआरएफ टीम ने राज्य स्थापना दिवस पर रेस्क्यू डेमोंसट्रेशन एवं उपकरण प्रदर्शनी लगाई
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 नवंबर 2022। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एसडीआरएफ डीप डाइविंग /फ्लड रेस्क्यू टीम ढालवाला /कोटी कॉलोनी टीम द्वारा एस डी आर एफ वाहिनी उच्चाधिकारियों के आदेशों पर इंस्पेक्टर श्री कविंद्र सजवान के नेतृत्व में प्रताप इंटर कॉलेज टिहरी गढ़वाल में आपदा राहत उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई।

प्रदर्शनी में वाटर रेस्क्यू से संबंधित आधुनिक उपकरण जैसे- अंडर वाटर ड्रोन, साइड स्कैन सोनार सिस्टम ,रिमोट ऑपरेटिव लाइव बॉय ,डीप डाइविंग इक्विपमेंट विद कम्युनिकेशन सेट, रोटरी रेस्क्यू सा एवं अन्य उपकरण थे। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा आपदा राहत रेस्क्यू डेमोंसट्रेशन किया गया।

डेमोंसट्रेशन के दौरान टीम द्वारा पहाड़ी पर फंसे एक घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से रोप रेस्क्यू विधि द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाकर अस्पताल हेतु भेजा गया व दूसरे घायल को रिवर क्रॉसिंग विधि द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। डेमो के दौरान मौजूद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल वित्त एवम प्रभारी मंत्री टिहरी व क्षेत्रीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय उत्तराखंड सरकार द्वारा एसडीआरएफ टीम के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी महोदय व एस एस पी महोदय द्वारा टीम के कार्यों की सराहना की गई।

डेमोंसट्रेशन के दौरान एसडीआरएफ टीम में इंस्पेक्टर श्री कविंद्र सजवान ,हेड कांस्टेबल दरमान सिंह ,हेड कांस्टेबल पंकज खरोला, कांस्टेबल राकेश सिंह, कांस्टेबल मातबर सिंह ,रविंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह ,अजय सिंह ,पैरामेडिक्स अनुज कुमार ,चालक सूर सिंह व जितेंद्र सिंह मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories