श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
Please click to share News

ऋषिकेश9 नवंबर 2022। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , एन सी सी, रोबर रेंजर के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महावीर सिंह रावत द्वारा किया गया I उन्होंने राज्य निर्माण के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए 23वें राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कुदरत साथ देती तो तरक्की की मंजिलें और करीब होतीं। जब-जब उत्तराखंड ने विकास की रफ्तार पकड़ी आपदाओं ने उसे पूरी तरह से थाम दिया तो कभी धीमा कर दिया। फिर भी आय के सीमित संसाधनों और कोरोना महामारी की चुनौती के बावजूद राज्य ने तरक्की के कई मुकाम हासिल किए। इन 22 सालों में राज्य ने काफी कुछ पाया, लेकिन अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। राज्य गठन से लेकर अब तक दर्जनों प्राकृतिक आपदाओं ने विकास की गति को प्रभावित किया।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रशासनिक भवन, खेल मैदान खेल मैदान विज्ञान भवन एप्रोच मार्ग कला संकाय भवन पार्किंग आदि जगहों की सफाई की गई I प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं के साथ श्रमदान किया गया I

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रो मुक्तिनाथ यादव के दिशा निर्देशन में राज्य गठन से अब तक उत्तराखंड राज्य निर्माण के लाभ एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड के विकास की संभावनाएं विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसने प्रथम स्थान शिवानी बधानी, द्वितीय स्थान दीया कुशवाह, तृतीय स्थान तमन्ना त्रिपाठी सांत्वना पुरस्कार तुषार कुमार , सोनम ने प्राप्त किया I विभिन्न क्षेत्रों मैं उत्तराखंड के विकास की संभावनाएं विषय पर प्रथम स्थान दुर्गेश जोशी, द्वितीय स्थान मनीषा, तृतीय स्थान आंचल गुप्ता, सांत्वना पुरस्कार शालिनी भट्ट, आंचल ने प्राप्त किया I निबंध प्रतियोगिता में 93 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रो अधीर कुमार हिंदी विभाग का विशेष योगदान रहा I

इस अवसर पर कला संकाय अध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी प्रो गुलशन कुमार प्रो शांति प्रकाश सती, प्रो हेमलता मिश्रा, डॉ अरुणा सूत्रधार, डॉ पुष्पांजलि आर्य, प्रो अनीता तोमर, डॉ स्मिता बडोला, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला, डॉ पारूल मिश्रा, डॉ प्रीति खंडूरी एनसीसी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र तिवारी रोवर्स रेंजर्स अधिकारी डॉ प्रमोद कुकरेती, डॉ शिखा मंमगाई, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे I


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories