उत्तराखंडविविध न्यूज़हेल्थ & फिटनेस

पीपलकोटी में रक्तदान एवं जन जागरूकता शिविर आयोजित

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली। स्वास्थ्य विभाग चमोली के सहयोग से शनिवार को टीएचडीसी विष्णुगाढ़ पीपलकोटी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर सियासेन पीपलकोटी में रक्तदान एवं जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक आरएन सिंह ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिए हम सबको को रक्तदान कर अपना धर्म अवश्य निभाना चाहिए।

रक्तदान करते हुए

इस दौरान उन्होंने टीएचडीसी से रक्तदान करने वाले कार्मिकों का आभार जताते हुए कार्मिकों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया। टीएचडीसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत त्रिपाठी की देखरेख में रक्तदान शिविर का संचालन किया गया। उन्होंने रक्तदान के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बताया कि रक्तदान तमाम बीमारियों से सुरक्षित रखता है। नियमित रक्तदान से कैंसर व हार्ट अटैक जैसी खतरनाक बीमारी की आशंका कम रहती है। रक्तदान शिविर में सीनियर लैब टेक्नीशियन डीडी मंडल ने बताया कि रक्तदान के बाद रक्त की जांच की जाती है और यदि इसमें कोई बीमारी निकलती है तो संबंधित रक्तदाता को इसकी जानकारी देकर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के स्वयं को तो फायदा मिलता ही है अपितु एक यूनिट रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान भी बचायी जा सकती है।

रक्तदान शिविर में 70 कार्मिकों ने पंजीकरण करवाया। जिसमें से 50 कार्मिकों ने मौके पर ही रक्तदान किया। इस दौरान टीएचडीसी के डीजीएम एसबी प्रसाद, सीनियर कंसलटेंट एसएस भंडारी, पैरामेडिकल जगमोहन सिंह, नर्सिंग स्टाफ विश्वेश्वर देवी, लैब टैक्नीशिन एकता गुसाई व सरिता, जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक महेश देवराडी, स्वास्थ्य शिक्षा सूचना संचार प्रबंधक उदय रावत, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विपिन कुमार मालगुडी आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!