उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

सीएम ने उत्तरकाशी के पुरोला में लगभग 210 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

Please click to share News

खबर को सुनें

पुरोला /उत्तरकाशी, 9 जून 2025 । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पुरोला में एक भव्य समारोह में विभिन्न जनकल्याणकारी विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं से उत्तरकाशी जनपद के पुरोला और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा । ये योजनाएं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इन विकास योजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक विकास को बल मिलेगा तथा कनेक्टिविटी और रोजगार के बेहतर अवसरों की उपलब्धता में भी ये सहायक होगी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 210 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें से 35 योजनाओं का लोकार्पण तथा 20 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इन विकास योजनाओं में समग्र शिक्षा, सड़क निर्माण, चिकित्सा, सिंचाई, पेयजल, पर्यटन, से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। यह सभी परियोजनाएं क्षेत्र की बुनियादी संरचना को मजबूती प्रदान करने के साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी।

इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और धामी सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है।
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पूरे क्षेत्र की और से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और रवाई क्षेत्र में अस्पताल के भूमि पूजन और मोरी जखोल मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर धन्यवाद दिया।उन्होंने जीरो टॉलरेंस व यूसीसी और सिल्क्यारा सुरंग रेस्क्यू किए जाने पर सरकार की सराहना की। विधायक ने कहा दानवीर कर्ण देवरा जो 65 गांवो की आस्था का केंद्र है के सौंदर्यकरण,केदारकांठा को पर्यटन केंद्र बनाने,रुद्रेश्वर मंदिर के सौंदर्यकरण,कमलेश्वर महादेव मंदिर मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति की मांग रखी।

मुख्यमंत्री ने पुरोला विधानसभा की विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर सभी का धन्यवाद और अभिनन्द किया। उन्होंने कहा कि मां प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है और उत्तराखंड उनके हृदय में बसता है और पूरे उत्तराखंड की और से उनका अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर लगभग 210 करोड़ की 55 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है तथा हर विधान सभा में घोषणाओं को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उत्तराखण्ड में शिलान्यास की जाने वाली योजनाओं को पूरा करना प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि 13 जिले 13 डेस्टिनेशन को देखते हुए मोरी को इसने शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जिहादी मानसिकता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही , शख्त भू कानून लागू करना, संविधान अनुच्छेद 44 के अंतर्गत प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने, प्रदेश में शख्स नकल विरोधी कानून, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सहित अनेक कड़े निर्णय लिए और जनकल्याणकारी नीतियां लागू की तथा सरकार सरकार विकल्प रहित संकल्प पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास को देखते हुए निम्न घोषणाएं की
* खेल मैदान पुरोला का उच्चीकरण
*मोरी के देवरा गांव में कर्ण महाराज मंदिर का सौंदर्यकरण
*नौगांव में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण
*नौगांव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का विस्तारीकरण
*पुरोला -नौगांव मोटर मार्ग डूकाणा रोड होते हुए मोरी बैंड तक बाईपास का निर्माण
*मोरी के पट्टी गडूगाड़ के देवजानी ओरा से केदार काठा तक पर्यटक क्षेत्र घोषित करने

मुख्यमंत्री ने कहा “पुरोला में पूर्व में की गई घोषणाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया । शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल,सड़क के क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए है वो क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होंगे और यहां का समेकित विकास होगा। यह पर्यटन और बागबानी के क्षेत्र में संभावनाओं से भरा क्षेत्र है। हमारा संकल्प है राज्य का एक कोने से दूसरे कोने तक विकास हो आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ग्यारह वर्ष का कालखंड सेवा सुशासन और गरीब कल्याण का कालखंड पूरा हुआ ।”

इस अवसर पर विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल,विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान,पूर्व विधायक माल चंद, राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार, रामसुंदर नौटियाल,जगत सिंह, जिलाध्यक्ष बीजेपी नागेंद्र चौहान,समन्वयक गढ़वाल किशोर भट्ट,नगर पालिका अध्यक्ष पुरोला बिहारी लाल शाह ,जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, एसडीएम पुरोला मुकेश चंद रमोला, एसडीएम बड़कोट बृजेश तिवारी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती,तहसीलदार बड़कोट रेनू सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!