जी-20 सम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
टिहरी गढ़वाल 27 जनवरी, 2023 । जी-20 सम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस सुनहरे मौके को शासन-प्रशासन गवाना नहीं चाहता। इसी के मध्येनजर गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के उपरान्त जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों के साथ ग्रोथ सेंटर हिण्डोलाखाल, ग्राम पंचायत सौनी, ग्राम पंचायत औणी, ग्राम पंचायत कोडारना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रोथ सेंटर हिण्डोलाखाल में कलस्टर के रूप में कार्य कर रही कुंजापुरी कलस्टर स्वायत्त सहकारिता समूह आगराखाल की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि माह मई-जून, 2023 में जी-20 का सम्मेलन प्रस्तावित है, इसको लेकर जनपद की सशक्त महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रदर्शित करने का प्लान है, इस हेतु किसी स्थान को चिन्हित करने, उत्पादों की पैकेजिंग अच्छी करने तथा किसी उपकरण की आवश्यकता होने पर अवगत कराने को कहा गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत सानी, ग्राम पंचायत औणी तथा ग्राम पंचायत कोडारना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पारम्परिक शैली पटाली से बने मकानों, जीवन यापन से संबंधित पौराणिक धरोहर यथा हाथ से संचालित चक्की(जान्द्रा), धान कूटने वाली ओखली(गंजयली-उरख्याली), दही मथने के उपकरण(रौड़ी-परौड़ी), सूपा, गोबर डालने वाली कंडी(ठोपरी), मिट्टी से बने चूल्हे, खेतों को जोतने वाले हल, पहाड़ी वाद्ययंत्र ढोल-दमाऊ, ग्राम पंचायत की आबादी, साफ-सफाई, किसानों द्वारा उत्पादित फसलों, पंचायत भवन, आंगनवाडी केंद्र आदि को देखा गया तथा जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सोनी में पारम्परिक शैली पटाली से बने एक मकान को होमस्टे में कवर करने को कहा गया। ग्राम पंचायत औणी में जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक मिलान केंद्र की मरमत करने के निर्देश दिए गए तथा सोलर पम्पिंग के लिए सीएओ को इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों की दैनिक दिनचर्या की रुपरेखा तैयार करने हेतु डीडीओ को तथा तीनों गांव की आबादी, सड़क से दूरी, सुविधाए आदि का अपडेट तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी सीएओ अभिलाषा भटट, डीपीआरओ एम.एम खान, सहायक निबंधक सहकारिता सुभाष गहतोड़ी, उरेडा अधिकारी एम.एम डिमरी, एडीपीआरओ राकेश, प्रधान ग्राम पंचायत सोनी चंद्रमा पुंडीर, प्रधान ग्राम पंचायत औणी रविन्द्र पुंडीर, प्रधान ग्राम पंचायत कोडारना सुनीता भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोडारना अनिल भट्ट सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।