Ad Image

डीएम सौरभ गहरवार ने कोटेश्वर मेले का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की

डीएम सौरभ गहरवार ने कोटेश्वर मेले का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 13 जनवरी, 2023 । श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2023 का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एवं मेलाध्यक्ष/प्रमुख विकासखण्ड नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गणेश वन्दना, कोटेश्वर जागर एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों को मेले की बधाई देते हुए सभी के सुख समृद्धि की मंगल कामना की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 90 के दशक से संचालित यह मेला धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को संजोये रखने के साथ ही आज पर्यटन एवं विकास का रूप भी ले चुका है। उन्होंने उपस्थित क्षेत्रवासियों से कहा कि मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ सब्सिडी पर उपकरण एवं बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख द्वारा उठाई गई मांगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
इससे पूर्व मेलाध्यक्ष/प्रमुख विकासखण्ड नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि मेले धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकताा के ध्वजवाहक होते हैं। इसके साथ ही अपनी संस्कृति एवं धार्मिक धरोहर के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला धार्मिक एवं सांस्कृतिक मनोरंजन के साथ ही अब पर्यटन और विकास का रूप धारण कर वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

इस मौके पर उनके द्वारा मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी से चाका क्षेत्र में महिला चिकित्सालय को पूर्ण रूप से खुलवाने में सहयोग प्रदान करने तथा पाण्डाल की सुरक्षा चाहरदीवारी एवं फर्श बनाने की अपेक्षा की गई।
इस मौके पर क्षे.पं.सदस्य ज्योति उनियाल, मेला संयोजक गिरीश बन्ठवाण, अध्यक्ष प्रधान संगठन धन सिंह सजवाण, प्रधान मीनाक्षी उनियाल, विनोद सती, अन्य जनप्रतिनिधि रोशन सती, जोत सिंह असवाल, राजेश गैरोला, मकान सिंह, गिरीश बड़थ्वाल, सीएओ अभिलाषा भट्ट, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories