Ad Image

स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों व शिक्षाविदो को किया सम्मानित

स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों व शिक्षाविदो को किया सम्मानित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 जनवरी, 2023। कैबिनेट मंत्री /जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा आज ब्लाॅक सभागार चम्बा, टिहरी गढ़वाल में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों व शिक्षाविदो के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर मंत्री जी द्वारा 14 स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों, 03 शिक्षाविदों, 03 बीएलओ (जनपद स्तर) पर व 04 बीएलओ (प्रदेश स्तर) तथा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में खो-खो विजेता टीम के 11 प्रतिभागियों को समानित किया गया।
उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस, बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बसंत पंचमी का महत्व व शिक्षा की देवी माँ सरस्वती के बारे में बताया गया। उन्होंने अमर बलिदानियों को स्मरण करते हुए कहा कि आज हम उन्हीं की बदौलत गणतंत्र दिवस व अमृत महोत्सव मना रहे हैं। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की कुर्बानी और बलिदान के कारण ही हमारे तिरंगे की शान है और अपने आप ही उसके सम्मान में सैल्यूट होता है। उन्होंने सभी से अपने तिरंगे का सम्मान करने को कहा।
इससे पूर्व सीडीओ टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार ने कहा कि मा.मंत्री जी के सानिध्य एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सभी बीएलओ द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है। उन्होंने मा. प्रधानमंत्री जी की अपेक्षानुसार सभी से अमृत काल के अवसर पर सृजित कार्यों को धरातल पर उतारने की बात कही। वहीं जिला अध्यक्ष भाजपा सतीश नोटियाल द्वारा सभी का स्वागत करते हुए संबोधित किया गया।
इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष चम्बा सुमना रमोला, ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम अपूर्वा सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा प्रमोद उनियाल, मण्डल अध्यक्ष संदीप रावत, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आम जन नागरिक मौजूद रहे।

Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories