लम्बगांव लॉन्सर्स, वीर पहाडी और पौड़ीखाल पाईरेट्स ने भी अपने अपने मुकाबले जीतकर 4-4 अंक हासिल किये..
देवप्रयाग ड्रिमर्स ने गढ़वाल वन्डर्स को 29 रनो से हराकर किया बड़ा उलटफेर
टिहरी गढ़वाल 11 जनवरी। डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय ‘टिहरी प्रीमियर लीग’, क्रिकेट चैम्पियनशिप मे ” देवप्रयाग ड्रिमर्स ने गढ़वाल वन्डर्स को 29 रनो से हराया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुये देवप्रयाग ड्रिमर्स ने छ: विकेट खोकर केवल 87 रन बनायें ,जिसमे ओम ने 15 गेंदों शानदार 37 रन बनायें ,गढ़वाल वन्डर्स की और से अजय ने तीन विकेट झटके ।
88 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुये गढ़वाल वन्डर्स की शुरूआत अच्छी नही रही उनके दोनो सलामी बल्लेबाज ने 3 ऑवर्स में 13 रन पर पवेलियन लौट आये, और उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गये और पूरी टीम 08 विकेट खोकर मात्र 58 रन ही बना सकी । देवप्रयाग ड्रिमर्स की और से सूरज ने 09 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।
वही दूसरे और आज के दूसरे मुकाबले में लम्बगांव लॉन्सर्स ने चम्बा चेलेंज़र्स को 04vविकटो से शिकस्त दी, लम्बगांव लॉन्सर्स और से दूर्गेश ने 03 और अंकुश रतूड़ी ने दो विकेट हासिल किये ।
इस अवसर पर डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी,अम्पायर दुर्गेश व शुजल , स्कोरर अंकुश, आयोजक समिती के जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, अमित , वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, गौरव गुसाई, शाद हसन, कुलदीप आदि उपस्थित थे।