इस विद्यालय के मेधावी छात्रों की माताओं को मिला कमला नेहरू पुरस्कार
टिहरी गढ़वाल 29 जनवरी। विकास खंड देवप्रयाग में श्री बद्री बिष्ट बी वी एस सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, जगधार,पौडीखाल ने परिषदीय परीक्षा 2021में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की माताओं को स्व. कमला नेहरू पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 66 में से 25 पर कब्जा कर परचम लहराया।
इंटरमीडिएट की अंकतालिका में सर्वोच्च 3 एवम हाईस्कूल की अंकतालिका में सर्वोच्च 8 छात्रों ने अपना स्थान बनाया।
बता दें कि कमला नेहरू पुरस्कार का उद्देश्य सभी छात्रों को प्रेरणा देना है कि सभी परिश्रमी बने क्योंकि हर वर्ष उत्तराखंड सरकार की ओर से बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों की माताओं को यह पुरस्कार दिया जाता है।
इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक श्री जोत सिंह बिष्ट एवम प्रबंध निदेशक श्री एस डी एस बिष्ट ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माता सबसे पहली गुरु होती है जो छात्र को बडों का आदर करना, आज्ञा पालन करना जैसे गुणों का विकास कराती है। उन्होंने स्कूल की प्रीसिपल श्रीमती सुनीता डंगवाल एवम अध्यापकों को इसका इसका श्रेय दिया एवम विश्वास प्रकट किया कि आगामी सत्र में इससे बेहतर परिणाम मिलें।