700 ग्राम अवैध चरस समेत दो गिरफ्तार

700 ग्राम अवैध चरस समेत दो गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 23 जनवरी। श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 22-01-23 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय,एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी चंबा महोदया के निर्देशन में थत्यूड थानाध्यक्ष के द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को (700 ग्राम) अवैध चरस के साथ डिग्री कॉलेज तिराहा थत्यूड रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से वाहन मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रंग काला रजिस्ट्रेशन नंबर- UK07BG-2181 बरामद की गई। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना थत्यूड में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तगण

1- अभिषेक सिंह बिष्ट पुत्र खड़क सिंह बिष्ट निवासी ग्राम देवाल थाना थराली जनपद चमोली हाल पता आनंद नगर बालावाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष
2- शुभम रावत पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम दसकी ब्रह्मखाल थाना धरासू जिला उत्तरकाशी हाल निवासी सरस्वती विहार बांसवाड़ा थाना रायपुर जनपद देहरादून उम 20 वर्ष है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थत्यूड शान्ति प्रसाद चमोली,
उप निरीक्षक राहुल थापा, हेड कांस्टेबल मुकेश सिलोडी, कॉन्स्टेबल नरेश तोमर व होमगार्ड राकेश बेलवाल शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories