उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 19 फरवरी को रुड़की में, डॉ निशंक होंगे मुख्य अतिथि

Please click to share News

खबर को सुनें

सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल करेंगे अध्यक्षता

देहरादून 3 फरवरी। द्वितीय राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह आगामी 19 फरवरी को उत्तराखंड के रुड़की शहर में होगा जिसमें देश के 22 राज्यों से चयनित उत्कृष्ट शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल करेंगे।

डॉ यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजय वत्स ने बताया कि द्वितीय राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है, यह राष्ट्रीय समारोह उत्तराखंड के रुड़की शहर के नगर निगम सभागार में संपन्न होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल करेंगे।

डॉ संजय वत्स ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा इस प्रथम सत्र में अतिथियों के स्वागत संबंधी औपचारिकताएं पूरी होंगी ,द्वितीय सत्र में देश के 22 राज्यों से सम्मानित होने के लिए उच्च मानकों पर चयनित हुए उत्कृष्ट शिक्षकों को मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के संबोधन को सुनने का लाभ मिलेगा तथा आपस में शिक्षा में नवाचार पर विचार-विमर्श होगा।

जबकि तीसरे सत्र में मध्यान भोजन के साथ साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वर्तमान में विद्वान एवं कुशल प्रशासक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के हाथों से देशभर से चयनित शिक्षकों को सम्मानित होने का शुभ अवसर प्राप्त होगा

कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल, एससीईआरटी उत्तराखंड की पूर्व उपनिदेशक एवं हरिद्वार की पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ पुष्पा रानी वर्मा, प्रौढ़ शिक्षा उत्तराखंड की पूर्व निदेशक डॉ प्रिया , आईसीएस शिक्षण संस्थान हरियाणा के निदेशक परिमल कुमार, एससीईआरटी उत्तराखंड के सहायक निदेशक डॉ कृष्णानंद बिजलवान, इन्नोवेटिव टीचिंग लर्निंग प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉक्टर उत्कर्ष महाजन, एवं हरिद्वार के खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद सहित कई राज्यों के शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

डॉ संजय ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ निशंक एवं डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल की एक साथ उपस्थिति काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 डॉ निशंक के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रहते हुए पारित हुई है, और डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल राज्य के प्रथम गवर्नर अवार्डेड शिक्षाविद भी है, इसलिए पूरे देश के शिक्षकों में इस कार्यक्रम के प्रति बड़ा आकर्षण बना हुआ है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!