विविध न्यूज़

जियो ट्रू5जी नेटवर्क से जुड़ा उत्तराखंड का तीसरा शहर रुड़की

Please click to share News

रुड़की, 8 फरवरी, 2023: सैन्य छावनी और आईआईटी के लिए मशहूर रुड़की शहर, जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गया है। इससे पहले राजधानी देहरादून और हरिद्वार में भी जियो की ट्रू 5जी सेवाएं शुरु हो की जा चुकी हैं। रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज एक कार्यक्रम में जियो ट्रू5जी सेवाओं को शहर की जनता को समर्पित किया।

रुड़की में 5जी सेवा शुरू करने वाला जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर है। देश भर में जियो बेहद तेजी से अपने ट्रू 5जी का रोलआउट कर रहा है। जियो के ट्रू 5जी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या अब बढ़कर 236 हो गई है। कंपनी का दावा है कि दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर और तालुका में जियो ट्रू5जी का कवरेज मिलने लगेगा।

रुड़की के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को सिम बदलने की जरूरत नही होगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button