इस छात्रा का हुआ राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति में चयन, पढ़िए पूरी खबर
टिहरी गढ़वाल 15 फरवरी। राजकीय इण्टर कालेज हिसरियाखाल ब्लाॅक-कीर्ति नगर, जिला-टिहरी गढ़वाल की एक छात्रा कु0 नीति, राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति(NMMSS) परीक्षा में सफल घोषित हुई है।
भारत सरकार द्वारा इस बालिका को प्रतिवर्ष 12000 (बारह हजार रुपये) की छात्रवृत्ति अगले चार वर्षों तक प्रदान की जाएगी। छात्रा की इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत्रवासी व विद्यालय परिवार ने नीति को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डी0 एस0 बिष्ट, समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं और आफिस स्टाफ ने बालिका की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है और बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रामदयाल जी एवं अभिभावकों ने इसे क्षेत्र की उपलब्धि बताया है।
Skip to content
