Ad Image

चार धाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य महकमे की तैयारियां

चार धाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य महकमे की तैयारियां
Please click to share News

देहरादून, 2 मार्च 2023। उत्तराखंड में आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो बार चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर चुके हैं।

बाइट-डॉ धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री,उत्तराखंड

उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में भी चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिले में तीन महत्वपूर्ण बैठक की जा चुकी है। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार से एयर एंबुलेंस की सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब इस दशा में राज्य सरकार और AIMMS ऋषिकेश संयुक्त रूप से काम करेंगे। डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम में हर एक किलोमीटर पर स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, स्पेशलिस्ट डॉक्टर और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार मेडिकल कॉलेज के फैकेल्टी डॉक्टरों को भी चारधाम यात्रा के दौरान तैनात किया जाएगा ताकि उत्तराखंड आने वाले किसी भी तीर्थयात्री को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ना आएं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories