श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल, जगधार, पौड़ी खाल का परीक्षा फल घोषित

श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल, जगधार, पौड़ी खाल का परीक्षा फल घोषित
Please click to share News

अंजलि बिष्ट, स्तुति राणा व शुभम पंवार ने किया विध्यालय टॉप

टिहरी गढ़वाल 20 मार्च 2023। श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल जगधार पौड़ी खाल का वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित गया। समारोह में मुख्य अतिथि व विद्यालय के अध्यक्ष श्री रामानंद रतूड़ी एवं सम्मानित सदस्य श्री महादेव तिवारी जी मौजूद रहे।

विद्यालय की अंजलि बिष्ट कक्षा 1, स्तुति राणा कक्षा आठ एवं शुभम पवार कक्षा 9 ने विद्यालय टॉप किया एवं सत्ये सिंह बिष्ट एक्सीलेंसी अवार्ड प्राप्त किया। इसी के साथ 2022 में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के 25 विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार भी वितरण किया गया।

प्रबंधक श्री जोत सिंह बिष्ट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शिवदयाल सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें विद्यालय के सचिव महावीर सिंह बिष्ट , सदस्य सुमेर चंद , हुकुम सिंह राणा , प्रधानाचार्य सुनीता डंगवाल, सभी अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories