उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

एसएसपी ने किया थाना नरेंद्र नगर का वार्षिक निरीक्षण

Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 मार्च 2023। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर ने शनिवार को थाना नरेंद्र नगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवम् शिशु कल्याण पटल,सीसीटीएनएस कक्ष, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों एवं थाने के समस्त महत्वपूर्ण रजिस्टरों, अस्लाहों एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा समस्यायें पूछी गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा लंबित विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों के संबंध में सभी उपनिरीक्षक/अपर उप0/हे0का0प्रो0 का आदेश कक्ष लिया गया जिसमे विवेचकों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button