उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

भूकंप आने के 12 घंटे बाद जागी सरकार- राकेश राणा

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 22 मार्च 2023। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा,उतराखड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पी सी सी डेलीगेट मुशर्रफ अली प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, उपाध्यक्ष मुर्तजा बेग नवीन सेमवाल आदि कांग्रेसजनों ने सरकार की संवेदन शीलता पर उठाए सवाल?

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि दिनाक 21 मार्च 2023 की रात्रि 10बजकर 21मिनट पर लगभग संपूर्ण उत्तर भारत सहित उतराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए, देश भर में भूकंप आने के बाद लोग घरों से बहार निकल आए, अन्य राज्यों की सरकारें तत्काल एलर्ट मोड़ पर आ गई थीं, देश भर का मिडिया रिपोर्टिंग करता रहा,किंतु उत्तराखंड की भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई रही, और अब जाकर 12घंटे बाद जागी है, आज मुख्य्मंत्री जी ने भूकंप के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए है

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि टिहरी बांध की झील के जलस्तर में उतार चढाव के कारण आशिंक डूब क्षेत्र के ग्रामों के मकानों में विगत दिनों भारी दरारे आ गई थी, और संयुक्त विशेषज्ञ समिति (JEC) ने इन ग्रामों पिपोला खास, नारगढ़ आदि का निरीक्षण किया था, लगभग डेढ़ माह बाद भी समिति रिपोर्ट नही दे पाई है, कल रात आए भूकंप से इन मकानों की स्थिति खतरनाक हो गई है, और दरारे और अधिक बढ़ गई है, मकान तिरछे हो गए है, कभी भी जमीदोज हो सकते है
ग्रामीण लगातार सरकार से अपने पूर्ण विस्थापन की मांग कर रहे है, किंतु न तो निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को चिंता है, और ना ही सरकार कोई ध्यान देना चाहती है, यही आलम रहा तो किसी बड़े जानमाल का नुकसान कभी भी हो सकता है, अब ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए एक जुट होने लगें है


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!