राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित
रुद्रप्रयाग 15 मार्च 2023। राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय अगस्त्यमुनि में करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता आईटीआई रुद्रप्रयाग के अनुदेशक श्री प्रशांत आर्य एवं श्री अशोक सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं के समक्ष अपने विचारों को विस्तार पूर्वक रखा गया।
श्री प्रशांत आर्य ने मोटर वाइंडिंग, रेडियो एवं टीवी रिपेयरिंग के साथ-साथ आशुलिपिक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। अशोक सिंह जी द्वारा छात्र छात्राओं को इलेक्ट्रिकल की उपयोगिता एवं उसके व्यवहारिक ज्ञान के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी जी ने छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष में आपकी प्रतियोगिता आपके साथियों से नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पर है इसलिए आप सभी को अपने कौशल विकास पर ध्यान देना आवश्यक है तथा उन्होंने कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं राष्ट्र की धरोहर हैं राष्ट्र के विकास में आप विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे ऐसा मुझे विश्वास है।
प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ सुधीर पेटवाल द्वारा छात्र छात्राओं को एन ए पी एस में पंजीकरण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम संचालन करियर काउंसलिंग के संयोजक डॉक्टर वीके शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ दिलीप बिष्ट, डॉ पूनम भूषण, डॉ ममता शर्मा, डॉ अंजना फरस्वान, डॉ राजेश कुमार, डॉ ममता भट्ट, दीप्ति राणा, डॉ शशि बाला, डॉ तनुजा मौर्य, कनिका, डॉ दुर्गेश, डॉ रुचिका कटियार आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला में महाविद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।