टिहरी में 7 दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण शुरू
टिहरी से 7, प्रदेश से 20-22 तथा 1 महिला प्रतिभागी ले रहे प्रशिक्षण
टिहरी गढ़वाल 16 अप्रैल 2023। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के कोटी कॉलोनी में आज से 07 दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया जो 22 अप्रैल तक चलेगा।
प्रशिक्षण में उत्तराखण्ड प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 25 से 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो कि प्रतिदिन टेक ऑफ़ स्थल प्रतापनगर से लैण्डिंग कर कोटी कालोनी तक फ्लाई करेंगे। इनमें टिहरी से 7, प्रदेश से 20-22 तथा 1 महिला प्रतिभागी शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि SIV प्रशिक्षण पैराग्लाइडिंग का सबसे एडवांस प्रशिक्षण है जिसमे पूर्व से प्रशिक्षित अभ्यर्थी को पैराग्लाइडिंग की बारीकियां सिखाई जाती है। उक्त में जो व्यक्ति पास होता है वह अन्य पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने हेतु तैयार होता है। प्रशिक्षण के दौरान उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के वायुक्रीड़ा विशेषज्ञ शंकर बोरा भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में SIV प्रशिक्षण हेतु प्रताप नगर से कोटी कॉलोनी सबसे बेहतर स्थानों में से एक है और भविष्य में यहां पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के निरंतर करने के लिए सरकार प्रयासरत है।
प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक पैराग्लाइडिंग मंत्रा कंपनी के डायरेक्टर श्री तानाजी टाकवे द्वारा दिया जाएगा तथा अन्य प्रशिक्षक श्री विक्की ठाकुर, श्री विजय ठाकुर, श्री आकाश कोहरे एवं श्री अजय ठाकुर रहेंगे।
इस अवसर साहसिक खेल अधिकारी भी खुशाल सिंह नेगी उपस्थित रहे।