गोष्ठी के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव की दी जानकारी

गोष्ठी के माध्यम से नशे के     दुष्प्रभाव की दी जानकारी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 अप्रैल 2023। ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में एन्टी ड्रग्स समिति एवं आई.क्यू.एसी.के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ.एन. सी. पाण्डेय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागी (टि.ग.) के द्वारा छात्र/छात्राओं को धम्रपान/ मद्यपान निषेध से शरीर में किस प्रकार के दुष्परिणाम हो सकते हैं के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात डॉ. दीपा सिंह ने छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य से सम्बन्धित अनेक प्रश्न पूछ कर उनका निवारण कर विस्तार पूर्वक समझाया

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी नशा से दूर रहने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना आवश्यक है। उन्होने कई अन्य जानकारी भी छात्र/छात्राओं को दी। कार्यक्रम का संचालन एन्टी ड्रग्स समिति के नोडल अधिकारी डॉ. आदिल कुरैशी द्वारा किया गया ।

अन्त में डॉ. शीतल द्वारा आगन्तुक एवं छात्र/छात्राओं का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories