नागरिक मंच की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
नागरिक मंच नई टिहरी की मासिक बैठक अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किए गए।
नागरिक मंच की मांग पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल एवं उनके साथ शिष्ट मण्डल के सदस्यों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन से पानी के बिलों को लेकर जो वार्ता हुई उसके लिए नागरिक मंच में धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया।
नागरिक मंच में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि पानी व सीवर के बिल भुगतान के सम्बन्ध में विस्थापित एवं प्रभावित जनता के लिए एक समान नीति हो जैसा कि हनुमंत राव कमेटी द्वारा विस्थापितों एवं प्रभावितों के लिए एक समान नीति बनाई गई थी।
मंच द्वारा पारित प्रस्ताव में रोष व्यक्त किया गया कि जल संस्थान के वर्तमान अधिशासी अभियंता विगत छः वर्षों से अपने ही गृह जनपद में कुंडली मारे डटें हैं, अस्तु इनके कार्यों की जांच कराई जाए। नगर वासियों को भैतोगीनाला का गन्दा पानी पिलाया जा रहा है जिसमे टिहरी शहर के शिविर का पानी भी मिल रहा है।
बैठक में बौराड़ी के 41 परिवारों को भवन निर्माण सहायता की धनराशि शीघ्र दिलाने आदि कई प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक मे यह भी तय किया गया कि उपरोक्त समस्याओं के सम्बंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को दिया जायेगा, यदि ज्ञापन के एक माह की अवधी मे उपरोत बिंदुओं पर निर्णय एवं समाधान नहीं हुआ तो नागरिक मंच जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा।
बैठक में अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल उनियाल, उपाध्यक्ष चतर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष नरोत्तम ज़खमोला, कमल सिर महर, किशोरी लाल चमोली, जगजीत सिंह नेगी, डा0 उम्मेद सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह असवाल, उमेद सिह रावत, प्रीतम सिंह, हुकम सिंह कुट्टी, करम सिंह तोपवाल, जगदम्बा प्रसाद नौटियाल, श्रीपाल सिंह आदि उपस्थित थे।