नशा मुक्ति हेतु आयोजित की गयी एक दिवसीय संगोष्ठी
टिहरी गढ़वाल 3अप्रैल 2023। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढवाल मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार की अध्यक्षता मे एंटी ड्रग सेल द्वारा आईक्यूएसी सेल तथा रसायन विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे नशा मुक्त उत्तराखंड तथा ड्रग फ्री देव भूमि अभियान के तहत जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि वे सभी नशे से स्वयं दूर रहकर परिवार व समाज को भी जन जागरूकता के माध्यम से इस अभियान मे जोड़ने का प्रयास करेंगे।
एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ० भरत गिरी गोसाई ने संगोष्ठी मे उपस्थित सभी प्राध्यापको, कर्मचारियो तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा म नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने हेतु हम सभी को व्यक्तिगत प्रयास करने होंगे तथा आम लोगों को नशे से होने वाले व्यक्तिगत, सामाजिक, आर्थिक तथा पर्यावरणीय दुष्प्रभाव के बारे मे भी जागरूक करना होगा।
संगोष्ठी मे आईक्यूएसी सेल के नोडल अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी एवं रसायन विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० राकेश रतूड़ी द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी गण तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।