उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

डायट टिहरी में चल रही तृतीय अभिमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 अप्रैल 2023। मिशन कोशिश विद्या सेतु- 2 की डायट नयी टिहरी में चक्रीय क्रम में चल रही तृतीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आज विधिवत समापन हो गया।
कार्यशाला में ब्लॉक प्रतापनगर, जाखणीधार एवं देवप्रयाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला के दौरान रिसोर्स परसन्स द्वारा प्रतिभागियों से एस.सी.ई.आर.टी.उतराखंड एवं ए.पी.एफ. के समन्वित प्रयासों से तैयार मिशन कोशिश-02 विद्या सेतु पाठ्यक्रम की मूल भावना के अनुरूप पूर्व स्तर एवं वर्तमान स्तर के सीखने के प्रतिफलों को प्राप्त करने हेतु कैलेंडर के अनुरूप अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक हिन्दी, अंग्रेजी,गणित एवं पर्यावरण विज्ञान विषयों के शिक्षण हेतु अपनायी जाने वाली रोचक पेडागाजी, गतिविधियों/प्रक्रियाओं , अनुप्रयोग आधारित गृहकार्य, सीखने का सीखने के लिए मूल्यांकन एवं शिक्षण कार्य योजना निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई।

स्कूल स्तर पर सीखने के प्रतिफलों की प्राप्ति में अनुकूल विद्यालयी प्रकिया में- प्रातःप्रार्थना सभा,प्रिन्ट समृद्ध वातावरण, अभिव्यक्ति के अवसरों का सृजन,विशिष्ट दिवसों का मनाया जाना आदि किस प्रकार बच्चों की लर्निंग का एक प्रक्रिया गत हिस्सा हो सकता है की समझ पर भी विषयगत सत्रों में खूब बातचीत प्रतिभागियों से की गयी। गत विद्या सेतु के क्रियान्वयन में आयी चुनौतियों सम्बन्धी अनुभवों को भी शिक्षकों ने शेयर किया ।
प्रतिभागियों की सुविधा के दृष्टि गत डायट टिहरी द्वारा प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम का हैण्ड आउट भी वितरित किया गया।
समापन सत्र में अपने उद्बबोधन में प्राचार्य महोदय डायट आर.पी.डंडरियाल ने बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार करने हेतु शिक्षकों से समझ आधारित शिक्षण करने व अद्यतन रहने की आवश्यकता पर बल दिया ।
समापन अवसर पर प्रतिभागियों के मध्य उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी बी .के.ढौढियाल ने कार्यशाला की महता को रेखांकित करते हुए अपने विद्यालय निरीक्षण के अनुभवों को साझा करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में एफ. एल. एन. फ्लैक्स लगाने सहित राज्य/ केन्द्र सरकार एवं विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं की समस्त शिक्षक सम्यक जानकारी रखेंगे ।
इस अवसर पर प्रवक्ता डायट श्री दीपक रतूड़ी, श्री देवेंद्र भण्डारी, ए.पी.एफ. जिला प्रमुख श्री प्रमोद पैन्यूली, सन्दर्भ दाता श्री अभिषेक, आयुषी, आनन्द पैन्यूली, श्री गुणा नन्द, श्री मोती, श्री सुनील भट्ट , श्री अयाज, श्री राम प्रकाश आदि मौजूद थे ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button