भव्य गंगा आरती एवं भजन संध्या के साथ तीन दिवसीय घाट में हाट कार्यक्रम का समापन
ऋषिकेश 3 अप्रैल 2023। पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर, ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.) जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार , राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड एवं श्री गंगा सभा ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय घाट पर हाट कार्यक्रम के समापन पर त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया गंगा।
आरती मैं शामिल हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो महावीर सिंह रावत, वित्त अधिकारी प्रो चतर सिंह नेगी, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो संगीता मिश्रा, प्रो दिनेश शर्मा, प्रो नीता जोशी, प्रो हेमलता मिश्रा, गौरव वाष्ण्ये समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी एवं घाट में हाट कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला, डॉ धीरेंद्र यादव, श्री सुरेंद्र नौटियाल, विवेक राजभर द्वारा गंगा आरती में शामिल होकर जनकल्याण विश्व शांति के पावन उद्देश्य के साथ गंगा आरती की शुरुआत तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा का पूजन किया I
नमामि गंगे हर हर गंगे से त्रिवेणी घाट गूंज उठा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्री देव सुमन परिसर के छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में पर्यटक, स्थानीय नागरिक और विदेशी भक्त भी मौजूद रहे। आरती के दौरान गंगा माता की जय और भारत माता की जय के जय घोष भी गूंजे। गंगा आरती के दौरान माहौल अध्यात्मिक हो गया। छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व शांति एवं उन्नति के लिए 108 दीप प्रज्वलित किए गए।
श्री गंगा सभा ऋषिकेश के अध्यक्ष श्री राहुल शर्मा एवं विवेक पुरी द्वारा श्री गंगा सभा की ओर से शाल एवं रुद्राक्ष की माला भेट कर कुलपति को सम्मानित कियाI इसके साथ ही तीन दिन से चला आ रहा घाट में हाट का र्यक्रम संपन्न हुआ I
अंत में डॉ अशोक कुमार मैन्दोला ने सभी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा इस भव्य आयोजन में उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया I