बौराड़ी स्टेडियम को खेल के लिये आरक्षित रखने को युवाओं और खेल प्रेमियो ने दिया सांकेतिक धरना
टिहरी गढ़वाल 17 अप्रैल 2023। भारतीय तकनीकी शौध एवम विकास संस्था टिहरी, अम्बेडकर युवाशक्ति संघटन , टिहरी टाईगर्स तथा डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी के सदस्यों ने स्थानीय युवायों,खेल प्रेमीयों व खेल संघटनो के साथ मिलकर बौराड़ी स्टेडियम को खेल के लिए अारक्षित करने व खेल स्टेडियम बौराड़ी को खेल के लिये योग्य बनाने हेतू आज सांकेतिक धरना दिया ! साथ ही मांगे नही माने जाने पर एक व्यापक जनआंदोलन का संकल्प लिया !
वरिष्ठ समाज सेवी प्रवीन शाह ने कहा कि करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद भी मैदान खेलने लायक नही है , प्रशासन को ऐसे कोई भी आयोजन ज़िनसे मैदान को नुकसान होता है और मैदान पर कूड़ाकचरा होता है, जैसे शादी-विवाह और मेलों अादि के आयोजनो पर तत्काल रोक लगनी चाहिये ।
युवा समाज सेवी नवीन उनियाल ने कहा कि , एतिहासिक पुरानी टिहरी शहर में कई खेल के मैदान थे, पुरानी टिहरी शहर से नई टिहरी स्थानांतरण होने पर शहर की हर एक चीज़ नई टिहरी शहर मे दी गई , परंतु खेल का एक ही सार्वजनिक मैदान मिला है , वो भी अभी निर्माणाधीन ही है, उसमे अभी काफी कार्य होना अभी बाकी है! विभिन्न खेलो के साथ आर्मी व पुलिस की तैयारी करने वाले युवायों को सड़को पर दौडना पड़ता है , खेल स्टेडियम बौराड़ी को खेल के लिये योग्य बनाने हेतू प्रशासन को जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिये ।
अम्बेडकर युवाशक्ति संघटन के उपाध्यक्ष अमन ने बौराड़ी स्टेडियम को खेल के लिए अारक्षित करने की मांग करते हुये कहा की बौराड़ी को खेल के लिये योग्य बनाने हेतू अभी काफी कार्य होना अभी बाकी है,लेकिन अभी तत्काल प्रभाव से ज़िन समस्याओं का निरकरण जरूरी हैं , उनमे सबसे जरूरी है मैदान की वर्तमान स्थिति से अधिक दयनीय होने से बचाना, बौराड़ी खेल मैदान मे अत्यधिक गड्डे हो चुके हैं , जिनका प्रमुख कारण है बौराड़ी खेल मैदान पर लोगो के द्वारा वाहनो के सीखने में बौराड़ी खेल मैदान का अत्यधिक प्रयोग होना, व अत्याधिक विवाह व मेलों आदि समारोह का होना, जहां वाहनो के टायरो से बरसात से गीले मैदान पर जल्दी और बड़े निशान पड़ जाते हैं जो धीर-धीरे बड़े बडे गड्डो मे परिवर्तित हो जाते हैं ,जो आगे चलकर बड़ी समस्या बन सकती है, वही समारोह के पश्चात गंदगी और छोटे-छोटे गढढो से मैदान असमतल हो जाता है । समय रहते समाधान अति आवश्यक है , अन्यथा जो थोडी बहुत खेल गतिविधियां जो हो भी रही हैं उनसे भी वंचित न हो जाये ।
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम ने कहा आज युवायों को भाटकाव व नशीली चीजो के सेवन से रोकने हेतू खेलो की तरफ जोडना अत्यन्त आवश्यक है , जिस हेतू खेल स्टेडिय बौराड़ी को खेल के लिये योग्य बनाने व बौराड़ी स्टेडियम को खेल के लिए अारक्षित करना समय की मांग है !
इस अवसर पर किशन प्रसाद, यग्येश शाह, प्रवेश, राहुल चौहान, ईमरान अली, अंकुश रतूड़ी,सौरभ भण्डारी ,पियुश पालिवाल , अनिरुध प्रताप राणा , स्वर्णिंम पंवार, सौरभ नेगी, अनुभव अमित , विकास गुसाई , संदिप, हिमांशु, आदित्य, आदि उपस्थित थे ।