आपातकालीन परिस्थितियों में 112 करें डायल
टिहरी गढ़वाल 31 मई, 2023। विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सेवा, फायर सेवा, महिला हेल्प लाइन सेवा की सुविधा अब केवल 112 नम्बर डायल कर ली जा सकती है।
श्री अमित सिन्हा पुलिस उप महानिरीक्षक , ईआरएसएस, उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि जनसामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना इमरजैंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम/डायल 112 के अन्तर्गत विभिन्न आपातकालीन नम्बर पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाइन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है। डायल 112 सेवा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है, ताकि जनसामान्य इससे अवगत होकर इसका लाभ ले सके। इसका वीडियो क्लिप लिंक https://youtu.be/vcrr9TSrK-g है।