संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा ने किया औचक निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल 26मई 2023। ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड सरकार प्रो.ए.एस. उनियाल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में महाविद्यालय में सभी व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गईं। प्रोफेसर उनियाल ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों से कहा कि छात्र छात्राओं को नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित रहने को प्रेरित करें।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने संयुक्त निदेशक को महाविद्यालय की विषम भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराया। छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह, महासंघ कोषाध्यक्ष नवीन, छात्र संघ सचिव प्रियभरत ने एम.ए.भूगोल , एम.ए.शिक्षा शास्त्र, बी.ए.गृह विज्ञान , Bsc कंप्यूटर साइंस विषय की संस्तुति हेतु ज्ञापन दिया तथा महाविद्यालय में वर्तमान में बी.ए.भूगोल में सर्वाधिक छात्र संख्या होने के बावजूद भूगोल का प्राध्यापक न होनें के कारण छात्र छात्राओं की पढ़ाई, प्रयोगात्मक परीक्षा के प्रभावित होने की समस्या रखी। संयुक्त निदेशक द्वारा छात्र संघ पदाधिकारियों को शीघ्र प्राध्यापक की व्यवस्था करने के प्रति आश्वस्त किया गया। प्रोफेसर उनियाल ने महाविद्यालय के पुस्तकालय और परिसर का निरीक्षण किया एवं कहा कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा किए जाने वाले मूल्यांकन की तैयारियों हेतु महाविद्यालय को कंप्यूटर, प्रिंटर के लिए पांच लाख रुपए दिए जाएंगे।
इस अवसर पर डॉ.अर्चना धपवाल, डॉ.दिनेश कुमार, डॉ.एम.एन.नौडियाल, डॉ.लीना पुंडीर, डॉ.पारुल रतूड़ी, डॉ.आदिल, डॉ.शीतल , डॉ.इलियास , डॉ.दिनेश नेगी, डॉ.रंजू उनियाल, डॉ.सृजना राणा, डॉ.प्रतीक गोयल, डॉ.कृष्णा मिश्रा, डॉ.प्रियंका, डॉ.यतिन काला, शौकीन सजवाण, मैताब सिंह,दीपक चौहान, दिगम्बर,अर्जुन, दिनेश बलोनी, विक्रम,सूरज, संदीप, टीकाराम आदि उपस्थित थे।